Menu
blogid : 25497 postid : 1309599

शनि की साढ़ेसाती में कष्टों से बचने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय

Vedic Astrology & Remedies
Vedic Astrology & Remedies
  • 20 Posts
  • 1 Comment

shani sade sati

शनि की साढ़ेसाती के दौरान व्‍यक्‍ति को मानसिक कष्‍टों से गुज़रना पड़ता है। साथ ही उसे अत्‍यधिक मेहनत और प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। शनि की साढ़ेसाती में व्‍यक्‍ति हर तरफ से मुश्किलों से घिर जाता है। जहां भी जाता है उसके हाथ निराशा ही लगती है। शनि की साढ़ेसाती में व्‍यक्‍ति का धैर्य और संघर्ष की क्षमता बढ़ जाती है। शनि की साढ़ेसाती के दौरान शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि शनि की साढ़ेसाती के दौरान शनि के प्रभाव को कम करने के लिए राशि अनुसार क्‍या उपाय करने चाहिए।

Black horse shoe ring

मेष राशि वाले पहनें ( काले घोडे की नाल का छल्ला ) :-

– शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और प्रसाद चढ़ाएं।

– शनि ग्रह से संबंधित वस्‍तुओं का दान सात शनिवार तक करें।

– रोज़ एक माला महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करें।

– मध्यमा अंगुली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें।

Neelam stone

वृषभ राशि के जातकों के लिए वरदान है ( नीलम ) :-

– वृ‍षभ राशि के जातक चांदी की अंगुठी में नीलम रत्‍न जड़वाकर मध्‍यमा अंगुली में धारण करें।

– शनि के स्‍तोत्र का जाप करें।

– शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेलक का दीपक जलाएं।

मिथुन राशि के लोग करें ये उपाय :-

– घर के मुख्‍य द्वार के पास काले रंग के पत्‍थर की शिला की स्‍थापना करें।

– हर शनिवार के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

कर्क राशि वाले पहनें ( काले घोडे की नाल का छल्ला ) :-

– शनि ग्रह से संबंधित वस्‍तुओं का दान सात शनिवार तक करें।

– रोज़ एक माला महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करें।

– मध्यमा अंगुली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें।

Paradh shivling

( पारद शिवलिंग ) की पूजा करें सिंह राशि के लोग :-

– मध्यमा अंगुली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें।

-शनि ग्रह से संबंधित वस्‍तुओं का दान सात शनिवार तक करें।

– पारद शिवलिंग के समक्ष महामृत्‍युंजय मंत्र का एक माला जाप करें।

Shani Yantra

कन्‍या राशि वाले करें ( शनि यंत्र की पूजा ) :-

– घर में शनि यंत्र की स्‍थापना करें।

– शनिवार के दिन नारियल और बादाम को जल में प्रवाहित करें।

तुला राशि वाले करें ( पारद शिवलिंग ) की पूजा :-

– शनिवार के दिन किसी भिखारी को काली उड़द की दाल दान में दें।

– रोज़ पारद शिवलिंग की पूजा करें।

वृश्चिक राशि के लोग करें ( महामृत्‍युंजय मंत्र ) की पूजा :-

– ग्रह पीड़ा की शांति के लिए अपने घर में शनि यंत्र की स्‍थापना करें।

– बहते जल में तांबे का सिक्‍का प्रवाहित करें।

– पारद शिवलिंग के समक्ष महामृत्‍युंजय मंत्र का एक माला जाप करें।

( महामृत्‍युंजय मंत्र ) से दूर होंगें धनु राशि के कष्‍ट :-

– धनु राशि के जातक शनिवार के व्रत रखें।

– शनिवार के दिन साबुत उड़द का दान करें।

– शिवलिंग के समक्ष महामृत्‍युंजय मंत्र का एक माला जाप करें।

मकर के लोग करें ( शनि यंत्र ) की पूजा :-

– नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें।

– शनिवार के दिन तामसिक पदार्थों और शराब का सेवन न करें।

– घर में शनि यंत्र की स्‍थापना करें।

कुंभ राशि के लोग करें ( नीलम धारण ) :-

– शनिवार के दिन नीले रंग के वस्‍त्रों का प्रयोग करें।

– नीलम या उसका उपरत्‍न धारण करें।

मीन राशि वाले करें ( पारद शिवलिंग ) की स्‍थापना :-

– काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

– महामृत्‍युंजय मंत्र का एक माला जाप करें।

– घर में पारद शिवलिंग की स्‍थापना करें।

– पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh